रायगढ़

बोरवेल चालक को पीटा, शीशे तोड़े, आरोपी की तलाश
11-Nov-2025 4:10 PM
बोरवेल चालक को पीटा, शीशे तोड़े, आरोपी की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 नवंबर। रायगढ़ में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार सवार युवक ने बोरवेल गाड़ी के चालक से बीड़ी न मिलने पर न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रामस्वामी ने चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह श्रीराम बोरवेल्स की बोर गाड़ी चलाता है। बीती रात तकरीबन 10:30 बजे वह बोरगाड़ी क्रमांक सीजी 13 एटी 9277 को लेकर बोर खनन करने रायगढ़ से भैसगढ़ी की तरफ जा रहा था। इस दरम्यान जब वह सम्बलपुरी वन देवी मंदिर के पास पहुंचा ही था कि एक स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक सीजी 13 एडी 4649 में से एक युवक उतरा और उसके वाहन को रुकवा कर उसके पास आया और बीड़ी मांगने लगा। 

 

पीडि़त ने बताया कि इस बीच उसने कहा कि वह बीड़ी नहीं  पीता और उसके पास बीड़ी नहीं है। महज इतनी सी बात पर युवक ने उससे गाली गलौज करते हुए न केवल मारपीट शुरू कर दी। बल्कि ईंट मारकर उसके वाहन के सामने का शीशा भी तोड़ दिया। जिसके बाद कार में बैठ कर फरार हो गया। बहरहाल, श्रीराम बोरवेल्स गाड़ी चालक रामस्वामी की रिपोर्ट पर चक्रधर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 115(2) 126(2), 296, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।


अन्य पोस्ट