रायगढ़
रायगढ़, 10 नवंबर। रायगढ़ जिले के ग्रामीण अंचल में कियोस्क बैंक चलाने वाले शख्स ने एक आदिवासी महिला सहित उसके परिवार से लाखों की ठगी कर ली। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सत्यभामा सिदार, ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसके मायके मिलुपारा के नरेन्द्र बेहरा (23) जो कि मिलुपारा में ही कियोस्क बैंक खोला था। पीडि़ता ने बताया की उसकी मां रूपवती सिदार को भू-अर्जन का पैसा अडानी कंपनी से 54 लाख मिला था। जिसमें से उसकी मां ने उसके खाते में 15 लाख डाली थी। जिसके बाद वह पैसा निकालने नरेन्द्र बेहरा के कियोस्क बैंक में जाती थी।
पीडि़ता ने बताया की 17 सितम्बर 2020 को 2 लाख और उसी दिन 10 हजार के बाद 28 सितम्बर 2020 को 1 लाख 50 हजार एवं 06 दिसंबर 2020 को 12 हजार 500 को मिलाकर कुल 4 लाख 62 हजार 500 को नरेन्द्र बेहरा ने अपने खाता ढ्ढस्नञ्ज में ट्रांसफर कर लिया। नरेन्द्र बेहरा से कई बार मैंने पैसा मांगा वापस मांगने के बावजूद पैसा वापस नहीं किया गया।
पीडि़ता ने बताया कि जब वह अपने पति चमरू सिदार के नाम से पैसा निकालती थी उसी समय शातिर तरीके से दो बार अंगूठा लगाने के लिए बोलता था और उसी समय वह पैसा निकाल लेता था। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि पूर्व में उसके बड़े पापा राम सिंह सिदार, मेरे बड़े भाई हलधर सिदार के खाता में भू-अर्जन के तहत आये 58 लाख और 80 लाख को भी उसके मृतक भाई विद्याधर सिदार को शराब पीलाकर पैसा निकालकर रख लिया है। पीडि़ता ने बताया कि नरेन्द्र बेहरा कियोस्क बैंक को बंद कर उससे और उसके परिवार से ठगी करके इधर-उधर भाग रहा है। पीडि़त आदिवासी परिवार पिछले 3-4 साल से आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।
बहरहाल पीडि़ता ने पूरे मामले की शिकायत तमनार थाने में की है, जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409 भादवि के अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।


