रायगढ़
रायगढ़, 1 नवंबर। घरघोड़ा के नेगीपारा में राम मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की प्रतिमाओं को तोडक़र नाली में फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसका नाम विक्रम पैंकरा निवासी घरघोड़ा बताया जा रहा है, पुलिस की पूछताछ जारी है। पकड़े गए युवक विक्रम पैंकरा ने पुलिस के सामने प्रतिमाओं को तोडऩे का कारण बताते हुए कहा कि गांव में एक और मंदिर है दो मंदिर एक साथ नहीं रह सकते इसलिए उसने ऐसा कृत्य किया। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है।
घरघोड़ा निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि गांव में भगवान राम का मंदिर है जहां भगवान राम, लक्ष्मण माता सीता और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है,जहां श्रद्धलु पूजा पाठ करते थे। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग जब पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर से भगवान की प्रतिमाएं गायब थी,जो पास के नाली में तोडक़र फेंक दी गई थी।


