रायगढ़
वायरल किया वीडियो, भडक़ा सतनामी समाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से निकली क्षेत्रवाद और जातिवाद की आग अब रायगढ़ में धधकती दिख रही हैं। रायगढ़ के सिंधी समाज के युवक विजय राजपूत के द्वारा सतनामी समाज के आराध्य गुरु घासीदास बाबा के संदर्भ में अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी और गालियां दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खुद वायरल किया। यह वीडियो सिग्नल चौक के सामने का बताया जा रहा है।
अगले दिन सतनामी समाज में इसे लेकर जमकर आक्रोश देखा गया। समाज के लोग सडक़ पर उतर आए और उनके द्वारा रायगढ़ पुलिस एसपी से आरोपी विजय राजपूत उर्फ बिज्जू सिंधी पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई। इस मामले में चक्रधर नगर पुलिस द्वारा विजय राजपूत और उसके साथियों पर गंभीर गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने बाहरी बताते हुए अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के आराध्य देवताओं के बारे में विवादित टिप्पणी की। जिसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में अग्रवाल और सिंधी समाज के द्वारा अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। जिस पर रायपुर कोतवाली में भी दर्ज हुआ।
अमित बघेल के बयान का रायगढ़ में भी विरोध हुआ और दोनों समाज के लोगों ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से जाकर अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सोशल मीडिया में भी इस मामले को लेकर काफी आक्रोश दिखा। समाज दो विचारधाराओं में बटा हुआ दिखने लगा। सिंधी कॉलोनी निवासी विजय राजपूत (सिंधी) के द्वारा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सुप्रीमो अमित बघेल के साथ साथ सतनामी समाज के आराध्य संत गुरु घासीदास बाबा के संदर्भ में बहुत ही गंदी और भद्दी टिप्पणियां की गई। सिग्नल चौक जमुना उनके सामने इसकी पूरी वीडियो शूटिंग की गई और रात 12.30 के करीब इसका वीडियो भी उनके द्वारा सोशल मीडिया में खुद वायरल किया गया।


