रायगढ़
एक महिला समेत तीन की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अक्टूबर। बेकाबू कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ में पैदल चल रही महिला को कुचलते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धमरजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामपुर गांव की एक महिला ललिता मिंज 35 साल किसी काम से खम्हार आई हुई थी और लौटते वक्त कार (सीजी 13 बीई 1283) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सडक़ किनारे जा गिरी और वहीं उसकी मौत हो गई। लेकिन कार यहीं नहीं रुकी और कार उसी रफ्तार में आगे बढ़ते हुए उसने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों फकीर मोहन पटेल 33 साल, निवासी परसदा छोटे चौकी कनकबिरा, सारंगढ़ के अलावा बाईक में पीछे बैठे अमित किन्डो उम्र साल, निवासी सुगापानी मैनपाठ सरगुजा को भी टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार को एक लडक़ी चला रहा थी और उसमें तीन लोग सवार थे, जो कि घटना के बाद से फरार हो गए हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर धारा 184, 106(1) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


