रायगढ़
हमीरपुर रोड के पालीघाट में लगा लंबा जाम
30-Oct-2025 9:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत पाली घाट रायगढ़ मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, पाली घाट के ऊपर सेल्फी पॉइंट के नीचे दो ट्रेलर ओवरलोड माल लेकर ओवरटेक करते समय ब्रेकडाउन हो गए, जिससे दोनों वाहनों का एक्सल खराब हो गया।
इस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। आमजन को घंटों तक सडक़ पर रुकना पड़ा रहा है, वहीं एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं भी जाम में फंसी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर रोजाना भारी वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे आए दिन ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत मौके पर पहुंचकर जाम को खत्म करने और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


