रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अक्टूबर। तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से एक मादा हाथी शावक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव दफनाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज का है।
मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले औरानारा परिसर में 28 अक्टूबर की सुबह दो हाथियों का दल तालाब पहुंचा था, जहां एक दल में 20 हाथी तो दूसरे दल में 15 हाथी मौजूद थे। इस दरम्यान पानी में नहाते समय एक सात माह के मादा हाथी शावक की पानी में डूबकर मौत हो गई। गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद कल शाम 4 बजे के आसपास हाथी मित्र दल दल की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद वन विभाग की अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया।
कल शाम हो जाने के कारण इस मामले में आज सुबह वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई पश्चात मादा हाथी शावक के शव का दफनाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान समय में धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 57 हाथियों की मौजूदगी है जिसमें 20 नर, 25 मादा के अलावा 13 शावक शामिल है।


