रायगढ़
रायगढ़, 27 अक्टूबर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर जिला स्तर पर रायशुमारी के बाद दावेदारों की सूची पर राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि इस सूची में से आला कमान ने तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के ऐलान का फैसला अब दिल्ली आलाकमान के पास है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद उदयपुर फार्मूला और जातीय संतुलन के आधार पर सर्वे और स्क्रूटनी का काम पूरा कर लिया गया है तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी के.सी वेणुगोपाल ने तीन-तीन नाम का पैनल बना कर राहुल गांधी को सौंपा है। अब राहुल गांधी फैक्ट चेक के बाद अंतिम निर्णय लेते हुए फायनल सूची पर मोहर लगायेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अंतिम फैसला आने में दो दिन तक का और समय लग सकता है। वहीं आलाकमान के सीधे नियंत्रण में होने के कारण लॉबिंग और बयानबाजी पर रोक लगा दी गई है।


