रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर। बीती रात अज्ञात चोरों ने मोबाईल दुकान का छज्जा उखाडक़र दुकान में घुसकर हजारों के सामारों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरज प्रधान 25 साल, निवासी तुमीडीह ने पूंजीपथरा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया है कि महुआ चौक में उसका प्रधान मोबाईल दुकान है, जहां वह नया मोबाईल बेचता है और पुराने मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता है और दुकान में ही सोता है। पीडि़त ने बताया कि बीती रात आवश्यक काम पडऩे पर वह 9:30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह 8:30 बजे जब दुकान पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। दुकान के उपर लगा हुआ टीना का सीट उखड़ा हुआ था। अज्ञात चोर उपर का छज्जा उखाडक़र दुकान में घुसकर वहां रखे मोबाइल चार्जर 10 नग, इयर बर्ड 12 नग, मोबाइल ग्लाश 20 नग को मिलाकर तकरीबन 26 हजार 240 रूपये के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था। बहरहाल पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पूंजीपथरा पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।पिछले महीने तुमीडीह के व्यापारियों ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। ज्ञापन सौंपने वालों ने कहा था कि चोरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि वे रात 12 बजे तक जगते हैं और उसके बाद दुकान में सोनें पर मजबूर हो चुके है।


