रायगढ़

रेप का फरार आरोपी गिरफ्तार
24-Oct-2025 8:18 PM
रेप का फरार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 24 अक्टूबर। जूटमिल पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे रेप के आरोपी करन उर्फ रोहन सारथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को गुरूवार को उसके घर आदर्श नगर चमड़ा गोदाम इलाके से घेराबंदी कर दबोचा गया। न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 में एक स्थानीय बालिका ने शादी का झांसा देकर रेप करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

इस बीच थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तैनात किया, जिससे सूचना मिली कि करन सारथी अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट