रायगढ़

प्रिंटर्स दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर खाक
23-Oct-2025 3:50 PM
प्रिंटर्स दुकान में आग, लाखों  का सामान जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अक्टूबर। अनाथालय के पास स्थित यश प्रिंटर्स में दीपावली की रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुएं के गुबार दूर-दूर से दिखाई दे रहे थे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं। तीन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के साथ-साथ जिंदल से भी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। करीब दो दर्जन दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी प्रिंटिंग दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।

 

दुकान मालिक बंटी चोपड़ा और मोंटी चोपड़ा ने बताया कि लाखों रुपये का माल और प्रिंटिंग कीमती मशीनें जलकर राख हो चुकी हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। नुकसान का सही आकलन होने के बाद ही क्षति की वास्तविक राशि का पता चल पाएगा। राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता के चलते इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, वरना हादसा कहीं बड़ा हो सकता था।


अन्य पोस्ट