रायगढ़

ट्रेलर की ट्रॉली चोरी, ट्रांसर्पोटर ने लिखाई रिपोर्ट
23-Oct-2025 3:49 PM
ट्रेलर की ट्रॉली  चोरी, ट्रांसर्पोटर  ने लिखाई रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 अक्टूबर। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने कॉलोनी के सामने खड़ी एक ट्रेलर की ट्रॉली चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मासूम अंसारी, निवासी कुंजेमुरा, जो ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं, ने तमनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 13 एलए 4424 की ट्रॉली को उन्होंने हुकराडीपा चौक स्थित शारदा कॉलोनी के सामने खड़ा किया था। वह ट्रेलर का हार्स बनवाने के लिए गैरेज ले गए थे।

 

बताया गया कि ट्रॉली लगभग एक महीने से वहीं खड़ी थी, इसी बीच 13 और 14 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ट्रॉली चोरी कर ली। चोरी गई ट्रॉली की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई गई है। आसपास के इलाकों में खोजबीन करने के बाद भी ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिला।

मासूम अंसारी की शिकायत पर तमनार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जा सके।


अन्य पोस्ट