रायगढ़
डबरी में युवक की मिली लाश हत्या की आशंका
22-Oct-2025 5:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अक्टूबर। धरमजयगढ़ क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चानमारी स्थित डबरी (तालाब) में आज सुबह एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। मृतक की पहचान कैलाश सारथी डूगरूपारा के रूप में की गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को डबरी में फेंका गया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


