रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अक्टूबर। धनतेरस के अवसर पर रायगढ़ शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों-संजय कॉम्पलेक्स, गद्दी चौक, मंदिर चौक, हंडी चौक और सती गुड़ी चौक में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। लगभग आधे किलोमीटर के इस क्षेत्र में सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लगीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, 100 मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग रहा था। जाम के कारण मरीजों और बच्चों को अधिक दिक्कत हुई। लोगों का कहना है कि एंबुलेंस को भी निकलने में परेशानी हो रही थी।
व्यापारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में ट्रैफिक की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। उनका कहना है कि वन-वे व्यवस्था और पार्किंग की योजनाएँ कागजों तक ही सीमित हैं। कई गलियों में अवैध पार्किंग से रास्ते और संकरे हो गए हैं।
नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस की उपस्थिति पर्याप्त नहीं रही। वे बताते हैं कि कभी-कभार पेट्रोलिंग वाहन दिखाई देते हैं, पर भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त बल नहीं होता। शहरवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अस्थायी रहती है। उनके अनुसार, प्रशासन एक-दो दिन कार्रवाई करता है और फिर कुछ ही दिनों में स्थिति पहले जैसी हो जाती है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों का कहना है कि यह समस्या शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी जाम की स्थिति रहती है। कई लोग त्योहारों के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचते हैं।


