रायगढ़

सडक़ पर मिला पुतले का कटा सिर, पुलिस जांच की मांग
18-Oct-2025 6:18 PM
सडक़ पर मिला पुतले का कटा सिर, पुलिस जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 अक्टूबर। जिले के ठेला चौक पर 16 अक्टूबर की रात एक पुतले का कटा हुआ सिर मिलने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब उन्होंने सिर देखा तो इसकी सूचना फैल गई और वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में सिर के पास लाल निशान और नारियल दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

लोगों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टों में लिखा गया है कि पुलिस को यह पता लगाना चाहिए कि पुतला वहां किस उद्देश्य से रखा गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सिर किसने और क्यों रखा। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट