रायगढ़

मानसून के विदाई की बेला, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
15-Oct-2025 7:28 PM
मानसून के विदाई  की बेला, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 अक्टूबर। दस साल का रिकार्ड तोडक़र 28 मई को सुकमा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है। 139 दिन सक्रिय रहने के बाद कांकेर से इसकी रवानगी शुरू हुई है। मानसून के विदाई की बेला आने के कारण रायगढ़ में भी गुलाबी ठंड की दस्तक महसूस होनें लगी है। अगले दो दिन के भीतर इसके रायपुर और सप्ताहभर के अंदर अंबिकापुर छोडऩे की संभावना है।

मानसून की उपस्थिति के दौरान राज्य में 1242 मिमी. बारिश हो चुकी है, जिसमें सर्वाधिक बलरामपुर जिले में 1579 मिमी है. मानसून के प्रदेश से विदाई प्रारंभ होने की सामान्य तारीख 5 अक्टूबर है। इस बार कांकेर से इसकी शुरुआत 6 दिन लेट 13 अक्टूबर को हुई है। माना जा रहा है परिस्थिति अनुकूल होने के कारण सप्ताहभर के भीतर यह पूरा छत्तीसगढ़ छोड़ देगा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.5 डिग्री सेलसियस और सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड 17.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया है। इस दौरान भैरमगढ़ में सबसे ज्यादा 4 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बीजापुर में 3 सेमी, गंगालूर में 2 सेमी, सुकमा और छिंदगढ़ में 1 सेमी बारिश हुई है।

मानसून की इस विदाई के कारण जहां रायगढ़ शहर सहित पूरे जिले में पिछले चार दिनों से मौसम खुला हुआ है और सुबह तथा शाम के समय गुलाबी ठंड की दस्तक ने लोगों को हल्के ठंड का एहसास कराया है। ऐसा माना जा रहा है कि दीपावली के आते-आते ठंड जोर पकडऩे लगेगी और आने वाले दिनों में शहर तथा जिले का मौसम खुशगवार होनं लगेगा।


अन्य पोस्ट