रायगढ़
अनिश्चितकालीन चक्काजाम से ठप पड़ा जनजीवन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के छाल-खेदापाली मुख्य मार्ग पर देखने को मिला। ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन चक्काजाम कर सरकार और प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष जाहिर किया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र का आवागमन घंटों ठप रहा।
प्रदर्शन स्थल पर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों का मिजाज शांत नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी कई मांगें लंबे समय से लंबित हैं। 20 दिन पूर्व ही प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराया गया था, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी उपेक्षा से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने आज आर्थिक नाकेबंदी और सडक़ अवरोध के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की।

प्रदर्शन में ग्राम संगठन गोंगपा ने भी ग्रामीणों के समर्थन में उतरते हुए साफ कहा कि जब तक प्रशासन ठोस समाधान नहीं देता, यह आंदोलन जारी रहेगा। स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि यह आंदोलन केवल सडक़ों का नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक सुनवाई की असफलता का प्रतीक है जहाँ शासन के वादे और जनता की वास्तविकता के बीच गहरी खाई बन चुकी है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि प्रशासन संवाद का मार्ग अपनाता है या टकराव की दिशा में हालात को बढऩे देता है।


