रायगढ़

महिला के गले से दो लाख की सोने की चेन पार
07-Oct-2025 10:55 PM
महिला के गले से दो लाख की सोने की चेन पार

रायगढ़, 7 अक्टूबर। चेन स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस आज तक एक भी मामले का सुराग नहीं लगा पाई एक सप्ताह पहले इतवारी बाजार में गुढमरिया की महिला सविता नंदे की पुस्तैनी दो तोले की सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए होगी।

किसी अज्ञात चोर ने पार कर दी पुलिस ने सात दिन तक तो चोरी की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की और पीडि़ता को चेन मिलने पर खबर करने की बात कहकर चलता कर दिया एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पीडि़त ने एस पी दिव्यांग पटेल से गुहार लगाई तब कही जा कर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई और 5 अक्टूबर को सीन रीक्रिएट कर पुलिस ने पतासाजी का प्रयास शुरू किया ओर आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया जिसमें तीन महिलाएं सविता नंदे के पास खड़ी नजर आई जिन पर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। यह घटना 28 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे के लगभग हुई सविता नंदे नवरात्रि पूजा के लिए समान खरीदने इतवारी बाजार गई थी तभी किसी ने उसके गले में पहनी सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया जिसका उसे पता भी नहीं चला जब वह घर पहुंची तो गले से चैन गायब देख कर हतप्रभ रह गई और घर वालों को बताया जिन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली में इसकी जानकारी दी और एफआईआर दर्ज करने को कहा लेकिन मौजूद पुलिस कर्मचारी ने चेन मिलने पर खबर कर देंगे कहकर रिपोर्ट नहीं लिखी और वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित नहीं किया। अब मामला एस पी के संज्ञान में आने से एक सप्ताह बाद जांच शुरू की गई है इस तरह की चोरी में पुलिस का यह रवैया आम बात हो गई है पुलिस मामले में रिपोर्ट तब दर्ज करती है जब या तो चोर पकड़ा जाए या फिर चोरी गया मॉल किसी तरह से मिल जाए सविता नंदे के पति संतोष नंदे घरों में पूजा पाठ कर परिवार का भरन पोषण करते हैं>

ऐसे में दो लाख की चोरी होना उनके लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना उनके लिए नामुमकिन है।


अन्य पोस्ट