रायगढ़

तमनार में कोल सत्याग्रह
04-Oct-2025 6:54 PM
तमनार में कोल सत्याग्रह

रायगढ़, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत गारे में प्राकृतिक संसाधनों में सामुदायिक भागेदारी पेसा कानून ग्राम सभा के निर्णय के महत्व की मांग को लेकर 16वां कोयला सत्याग्रह का आयोजन किया गया। तमनार कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण महिला पुरुष सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। 

जिसमें प्रमुख विद्यावती सिदार विधायक लैलूंगा बंशी पटेल पेलमा हरिहर प्रसाद पटेल राजेश मरकाम बाबूलाल सिदार रविशंकर सिदार सरपंच गारें सविता रथ चक्रधर राठिया पेलमा कन्हैई पटेल महेश पटेल  हलधर निषाद पाता राजेश त्रिपाठी जनचेतना रायगढ़ शामिल हो कर जल जंगल जमीन बचाने ग्राम सभा को मजबूत करने पेसा कानून का पालन एवं अहिंसात्मक गांधीवादी तरीके से सामाजिक आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया।

 


अन्य पोस्ट