रायगढ़
आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अक्टूबर। शुक्रवार की शाम 48 जंगली हाथियों के दल का तालाब में नहाते हुए वीडियो सामने आया है। जंगल में मवेशी चराने गए लोगों ने छुपकर यह वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज का है।
धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के भूनडीबहरी जूनवानी जंगल से लगे हुए एक तालाब में 48 हाथियों के दल को नहाते हुए देखा गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हाथियों के इस दल का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है। वीडियो में कई हाथियों को तालाब में नहाते देखा जा रहा वहीं कई और हाथी एक एक करके तालाब में उतरते देखा जा रहा है। वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल की टीम ने छाल रेंज के पोंडी, महराजगंज, जूनवानी, भूनडीबहरी के अलावा आसपास के अन्य गाँव के ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा गया है। छाल रेंज के बंगरसुता बीट के आरएफ 543 में 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसे देखते हुए वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल की टीम ने काफरमार से भुंडीबहरी कच्ची मार्ग पर सावधानी पूर्वक आवागमन करने एवं रात के समय आना-जाना करने वाले लोगों को सावधानी पूर्वक आवागमन करने को कहा है।
धरमजयगढ़ वन मंडल में 127 हाथी
धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों 127 जंगली हाथियों की मौजूदगी है। जिसमें धरमजयगढ़ में 05, बोरो रेंज में 16, छाल रेंज में 71, बाकारूमा रेंज में 34 के अलावा लैलूंगा रेंज में 01 हाथी विचरण कर रहा है। जिसमें 38 नर, 52 मादा के अलावा 37 शावक शामिल है।


