रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 सितंबर। रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ वन मंडल का है।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल में पिछले कुछ दिनों से 160 से अधिक की संख्या में हाथी अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं और इन हाथियों के द्वारा लगातार किसानों की फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में आज तडक़े 3 बजे के आसपास बाकारुमा रेंज के अंतर्गत आने वाले ससकोबा परिसर में विचरण कर रहे 14 हाथियों का दल रैरूमा खुर्द निवासी जगतराम मांझी 68 साल के घर के पास पहुंचा था। इस दौरान हाथी को देख जगतराम और उसकी पत्नी फूलमेत मांझी 65 साल, भाग रहे थे इस दौरान महिला जंगली हाथी के गिरफ्त में आ गई और फिर हाथी ने महिला को इस कदर पटक-पटक कर पैरों से कुचला कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान किसी तरह महिला के पति की जान बच सकी है।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 41 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। हाथियों का यह दल रोजाना किसानों की फसलों के अलावा उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
हाथी के हमले से महिला की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जा रही है।


