रायगढ़

नशीली इंजेक्शन संग महिला गिरफ्तार
17-Sep-2025 8:05 PM
नशीली इंजेक्शन संग महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 सितंबर। कोतवाली पुलिस ने 15 सितंबर की रात नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से नशीली इंजेक्शन और बिक्री की रकम जब्त की है।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जोगीडीपा पुलिया के पास रहने वाली  महिला अपने घर में नशीली इंजेक्शन बुट्रम रखकर बेच रही है। मौके पर इंजेक्शन खरीदने आने-जाने वाले युवकों की हलचल भी देखी गई थी। टीआई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराते हुए कोतवाली की टीम ने महिला के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से सफेद कागज में लिपटा हुआ नशीली इंजेक्शन के छह नग, जिसकी कीमत लगभग 1200 रुपये और बिक्री की रकम 600 रुपये जब्त की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे यह इंजेक्शन इंदिरा नगर रायगढ़ का एक व्यक्ति सौ रुपये प्रति नग की दर पर घर पर पहुंचाकर देता है, जिसे वह दो सौ रुपये में बेचती है।

पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन बेचने वाली महिला को जोगीडीपा रायगढ़ के खिलाफ धारा 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

 

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट