रायगढ़

रायगढ़ में आदिवासी सांसद बेघर-रवि भगत
17-Sep-2025 8:05 PM
रायगढ़ में आदिवासी सांसद बेघर-रवि भगत

बागी हुए भाजयुमो नेता ने सोशल मीडिया में फिर उगला जहर, कहा- सांसद बंगला बना विधायक व वित्त मंत्री का कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 सितंबर। रायगढ़ में सांसद बंगला अब इतिहास बन गया है। सांसद राधेश्याम राठिया को एक साल से ज्यादा हो गया सांसद बने, लेकिन आज तक उन्हें रायगढ़ में बंगला अलॉट नहीं हुआ।

भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बरसों से रायगढ़ में सांसद निवास हुआ करता था, पर आज वह किसी और का दफ्तर है और एक जनजातीय सांसद को अब तक बंगला अलॉट नहीं हुआ। क्या आदिवासी सांसद को हक पाने के लिए नेताओं और अफसरों की एडिय़ों पर नाक रगडऩी पड़ेगी?

रवि भगत ने साफ कहा कि जनजातीय समाज सहता बहुत है, लेकिन जब जवाब देता है तो उसकी गूंज दूर तक जाती है। रायगढ़ की जनता भी अपने सांसद से मिलने का ठिकाना चाहती है, लेकिन करें तो क्या बंगला तो अब विधायक और वित्त मंत्री का ऑफिस बन चुका है।

अब रायगढ़ में सवाल गूंज रहा है क्या सांसद का बंगला सिर्फ इसलिए छीना गया क्योंकि सांसद आदिवासी समाज से आते हैं? क्या विधायक और वित्त मंत्री का दफ्तर चलाने के लिए सांसद का हक मार दिया गया? क्या यही नई और कथित विकास की राजनीति है जहां आदिवासी सांसद को बेघर कर दिया जाए? अगर आदिवासी समाज ने जवाब दिया, तो गूंज रायगढ़ से निकलकर सीधे राजधानी तक सुनाई देगी।

जाहिर सी बात है कि कुछ समय पहले इसी तरह बागी तेवर अपनाने वाले भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को इस मामले पर नोटिस जारी किया गया था, वहीं अब उनके अपनी ही पार्टी पर दोबारा हमले करने से जिला भाजपा सहित प्रदेश भाजपा में भी खलबली मचना निश्चित है। 


अन्य पोस्ट