रायगढ़
फ्लाईएश वाहन ने मारी नपं की लिफ्टर मशीन को ठोकर
17-Sep-2025 8:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 17 सितंबर। फ्लाईएश खाली कर रायगढ़ की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 22 जेड 0783 ने नगर पंचायत का लिफ्टर मशीन से नगर की लाइट सुधार रहे गाड़ी को ठोकर मार दिया।
ठोकर इतना जोरदार था कि लाईट सुधार रहे नगर पंचायत का कर्मचारी लिफ्टर मशीन से गिर गया, ऊंचाई से गिरने से नगर पंचायत कर्मचारी बाल-बाल बच गया, लेकिन अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन की ठोकर से कर्मचारी प्रधान को अंदुरूनी चोंट आई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


