रायगढ़
पुलिस की दबिश से रुकी तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर। डिग्री कॉलेज में आयोजित होने जा रही फ्रेशर पार्टी उस समय विवादों में घिर गई जब पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया।
मामला रायगढ़ नगर निगम के ऑडिटोरियम का है जहां छात्रों ने पार्टी की तैयारी तो कर ली थी, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन से आयोजन की विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी। इस घटना के बाद फ्रेशर पार्टी में शामिल होने वाले छात्रों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नए और पुराने छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन तय किया था। इसके लिए रायगढ़ नगर निगम से ऑडिटोरियम की अनुमति ली गई थी, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से स्वीकृति नहीं ली गई थी। कल सुबह 12 बजे कार्यक्रम होना था जिसके लिए सुबह 10 बजे से ही छात्र ऑडिटोरियम में जुटने लगे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिये छात्र पूरी तरह से तैयार होकर यहां पहुंचे थे वहीं कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी मिलते ही छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों को समझाइश दी। आखिरकार प्रशासन और छात्रों के बीच यह सहमति बनी कि अगली तिथि पर विधिवत अनुमति लेकर ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ।
छात्रों का आरोप है कि कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि चूंकि आयोजन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था, इसलिए जानबूझकर कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देकर रद्द करवाया गया। वहीं अधिकारियों का कहना है कि आयोजन पूरी तरह से बिना अनुमति किया जा रहा था, इसलिए प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसे रोका है। अगली तिथि तय होने के बाद अब फ्रेशर पार्टी विधिवत अनुमति लेकर आयोजित की जाएगी।


