रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 सितंबर। क़ृषि स्नातक शासकीय क़ृषि अधिकारी संघ का विस्तार एवं गठन किया गया। जहाँ जिला उपाध्यक्ष के लिए ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी विश्वनाथ बैरागी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया, वहीं ब्लॉक अध्यक्ष के पद मे निलेश राव चुने गये। साथ ही बरमकेला उपाध्यक्ष हेतु विष्णु मेहर एवं सचिव मे मुकेश महेश को जिम्मेदारी दी गयी। अनूप नायक को कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता एवं रामकुमार साहू मीडिया प्रभारी का दायित्व संभालेंगे।
उपरोक्त चुनाव जिला संरक्षक बसंत नायक के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ तथा सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गये।
आंदोलन को मिलेगी ताकत
जिला संघ ने सभी पदाधिकारीयों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की नवनियुक्त ऊर्जावान पदाधिकारियों के नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी एवं समस्या एवं आगामी मांगो को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी। जिला उपाध्यक्ष श्री बैरागी ने मीडिया को बताया कि समस्त जिले के क़ृषि अधिकारी अपने 9 सूत्रीय मांगो को लेकर आज दिनाँक 15 सितंबर 2025 को भोजन अवकाश के समय तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर संघ अपनी जायज माँगों के संदर्भ में ध्यान आकर्षण कराया जाएगा।