रायगढ़

ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत
28-Jul-2025 7:47 PM
ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत

कोसमनारा बाबाधाम आते देर रात हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जुलाई। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना में तीसरा युवक घायल हुआ है। तीनों युवक सारंगढ़ से कोसमनारा बाबाधाम आ रहे थे इसी बीच देर रात यह घटना हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ जिले के कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नूनपानी निवासी जनक साहू 19 साल, भारत यादव 22 साल अपने एक अन्य साथी तोषन चौहान के साथ कोसमनारा बाबाधाम आने घर से निकले थे। बाईक सवार तीनों युवक देर रात तकरीबन 10 बजे के आसपास जब अमलीभौना गांव के पास पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक ओडी 09 जेड 7555 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में मौके पर ही भारत यादव की मौत हो गई, वहीं उसके दो साथियों जनक साहू और तोषन चौहान को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही दूसरे युवक जनक साहू की भी मौत हो गई। इस घटना में तीसरे युवक तोषन साहू के कंधे में हल्की चोट आई है।

बहरहाल इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके छोडक़र फरार हो गया है, पुलिस दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट