रायगढ़
भारी बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी
27-Jul-2025 8:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई। ग्राम धनागार के वार्ड नंबर 9 में नाली के ऊपर मिटटी का दीवाल गिरने से पूरा पानी जाम होकर लोगों के घर मे घूस रहा था जिसकी सूचना ग्राम सरपंच माया राम उराउ को दिया गया।
नाली का पानी भरता जा रहा था इस कारण वार्ड नंबर 09 और वार्ड नंबर 05 धनागार के लोगों के दवारा चक्काजाम कर दिया गया था जिसको थाना प्रभारी कोतरारोड और पुलिस स्टाफ के दवारा समझा बुझा कर चक्का जाम खुलवाया गया। बाद में आक्रोसित ग्राम वासियों ने सरपंच के घर का घेराव किया जो कि सरपंच पहले सूचना पाकर घर से भाग गया था ग्राम वासियों ने जमकर नारा बाजी कर अपना समस्या बताया बाद सचिव, सरपंच दवारा डर से जेसीबी भेजकर काम को करवाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे