रायगढ़

स्कूल में घुसकर उत्पात, स्कॉर्पियो को मारी टक्कर
नरेश शर्मा
रायगढ़, 26 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता )। छत्तीसगढ़ में अपने दल से भटकीं हथिनी और शावक लगातार गांव में घुसकर उत्पात मचाते हुए लोगों को कुचल कुचल कर मार रहा है। साथ ही वन विभाग की टीम पर भी हमला बोलकर अपनी आक्रमकता दिख रहा है।
बीते 5 दिनों के भीतर इस हथिनी ने अपने शावक के साथ मिलकर एक बच्चे के अलावा पांच लोगों को कुचलकर मार डाला है और एक दर्जन से अधिक घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
आज तडक़े भी यह हथिनी अपने शावक के साथ रायगढ़ जिले की सीमा से निकलकर जशपुर जिले के पत्थलगांव की एक सरकारी स्कूल में घुसकर काफी देर तक भारी उत्पात मचाते हुए बच्चों को दहशत में डाल दिया और बच्चों ने हाथी और उसके बच्चे को देखकर छत पर चढक़र अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम भी इन हाथियों पर नियंत्रण पाने के लिए कोई तैयारी नहीं कर पाई जिसके कारण घंटे तक उत्पात मचाने के बाद यह हथिनी अपने शावक के साथ वापस जंगलों में चली गई।
दो जिलों में जारी है आतंक
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल लैलूंगा विधानसभा के दो गांवों में घुसकर घर में सोते हुए तीन लोगों को कुचलकर मारने और एक दर्जन से अधिक कच्चे घरों को तोड़ते हुए वापस जंगल में जाने वाली हथनी शावक संग आज सुबह जशपुर जिले के पत्थलगांव की एक सरकारी स्कूल में घुस आई। हथनी और उसके शावक ने चिंघाड़ते हुए पूरी आक्रमता के साथ जमकर उत्पात मचाया, दहशत में बच्चो ने छत पर चढक़र अपनी जान बचाई।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी इनके गुस्से को देखते ही खुद को बचाने में जुटी रही। इस दौरान मैदान में घूम रही हथनी और शावक ने उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया।
दल से भटके हुए हैं दोनों
बताया जाता है कि भय और आतंक मचा रही मादा हाथी का अपने शावक के साथ दल से भटकने के बाद ये रौद्र रूप अपनाया हुआ है। आज सुबह ये दोनों रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल से निकलकर सीमा से लगे जशपुर जिले के चार गांवों में घुसकर एक किसान सहित एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया है।
इसके बाद धरमजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव की सरकारी स्कूल में घुसकर काफी देर तक उत्पात मचाया। स्कूल के समीप वन विभाग की गाड़ी ओर टीम पर हमला किया, हथनी और उसके शावक के तेवर को देख स्कूल के बच्चों ने छत पर चढक़र अपनी जान बचाई।
वन विभाग की स्कार्पियो वाहन भी क्षतिग्रस्त करते समय वाहन के अंदर बैठे वाहन चालक सहित तीन लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
पांच दिन में 6 की ली जान
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जशपुर जिले के बालाझार के बाद लुड़ेग गांव में किसान के अलावा एक अन्य की कुचलने से हुई मौत के बाद ये आंकड़ा 6 पहुंच गया है। चूंकि इससे पहले रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में बाकरुमा में एक ओर लैलूंगा विधान सभा में एक बच्चे सहित तीन लोगों को मारा है।
वन विभाग के पास नहीं है कोई योजना
एक के बाद एक बच्चों से लेकर महिला और किसनों की जान ले रही इस हथिनी और इसके शावक पर नियंत्रण पाने के लिए रायगढ़ व जशपुर जिले की वन विभाग टीम के पास कोई योजना नहीं है, जिसके कारण लगातार दोनों का उत्पात जारी है।