रायगढ़

बारिश से जनजीवन प्रभावित
26-Jul-2025 4:51 PM
बारिश से जनजीवन प्रभावित

पेड़ गिरने से बाधित यातायात, निगमायुक्त ने संभाली कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जुलाई। बीती रात रायगढ़ शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। तेज बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे सडक़ों पर आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम आयुक्त सुबह से ही मौके पर सक्रिय हो गए। उन्होंने शहर के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों की निगरानी की। उनकी देखरेख में सडक़ों पर गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इसी क्रम में बूढ़ीमाई मंदिर के पास सडक़ पर गिरे एक विशाल पीपल के पेड़ को तत्काल हटवा कर यातायात बहाल किया गया। नगर निगम की सफाई और आपदा प्रबंधन टीमों को अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी तैनात किया गया है, जो युद्धस्तर पर मलबा हटाने और रास्ते साफ करने का कार्य कर रही हैं।

नगर निगम द्वारा की जा रही त्वरित कार्रवाई से आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।


अन्य पोस्ट