रायगढ़

घर में घुसे नाग को सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू
20-Jul-2025 8:04 PM
घर में घुसे नाग को सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू

सुरक्षित जंगल में छोड़ा

रायगढ़, 20 जुलाई। क्षेत्र में बारिश शुरू होते ही जहरीले जीव जंतु और सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई बार खतरनाक सांप घरों में घुस जाते हैं, यह स्थिति कभी कभार जानलेवा साबित हो जाती है।

 ऐसे समय में सांपों के रिहायशी इलाकों में मौजूद होने पर स्थानीय वन विभाग और सर्प मित्रों द्वारा उनका लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी हद तक राहत मिल रही है। इस कड़ी में धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कापू रेंज में एक घर में घुसे नाग सांप का रेस्क्यू किया गया। स्थानीय वन विभाग के अधिकारी और सर्प मित्र द्वारा इस नाग सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया है।


अन्य पोस्ट