रायगढ़

स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों व परिजनों ने लिया लाभ
19-Jul-2025 6:10 PM
स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों व परिजनों ने लिया लाभ

रायगढ़, 19 जुलाई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की पहल पर शुक्रवार को उर्दना स्थित पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। शिविर में कुल 198 लोगों ने स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।

इस विशेष शिविर का संचालन रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के समन्वय में सुचारु रूप से किया गया। शिविर में ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पुलिस परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, नेत्र जांच समेत कई सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की। जिन लोगों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें उचित परामर्श देने के साथ आवश्यक दवाएं भी मौके पर वितरित की गईं।

पुलिस अधिकारियों ने शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सकीय टीम से शिविर की रूपरेखा तथा जांच प्रक्रिया की जानकारी ली। विदित हो कि पिछले सप्ताह भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था आने वाले समय में इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि पुलिस बल और उनका परिवार सदैव स्वस्थ, सजग और सतर्क बना रहे। इस स्वास्थ्य शिविर से पुलिसकर्मियों में उत्साह का वातावरण देखा गया और यह पहल पुलिस प्रशासन की मानवीय सोच को दर्शाती है। 


अन्य पोस्ट