रायगढ़

रायगढ़, 19 जुलाई। तमनार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब दोनों युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई को रात करीब 10:30 बजे, भजन लाल राठिया (27) अपने साथी रमाशंकर राठिया के साथ मोटर साइकिल पर तमनार से अपने गांव महलोई वापस लौट रहे थे। जब वे अर्धनारेश्वर मंदिर के आगे मोड़ के पास पहुंचे, तो बाइक चला रहे रमाशंकर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में भजन लाल राठिया को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता तीरथ राठिया की रिपोर्ट के आधार पर, तमनार पुलिस ने बाइक चालक रमाशंकर राठिया के खिलाफ धारा 184 और 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।