रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जुलाई। जेएसडब्ल्यू कंपनी में वेल्डिंग करने के दौरान मध्यप्रदेश के एक युवक के सीने में अचानक इस कदर दर्द उठा कि जिंदल हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही सन्दिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। चूंकि, मामला स्पष्ट नहीं है, इसलिए पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी कराई। यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
मामले की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश के सागर जिले का महेश यादव आत्मज मनोहर लाल यादव (25 वर्ष) भूपदेवपुर थानांतर्गत ग्राम नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी (मोनेट) में एक ठेकेदार के मातहत वेल्डिंग काम करता था। वह नहरपाली में राजू चंद्रा के मकान में बीते 4 बरस से बतौर किरायेदार की हैसियत से रहता था।
16 जुलाई की सुबह महेश जेएसडब्ल्यू में काम करने गया था। पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे वह कंपनी परिसर में वेल्डिंग कर रहा था तभी एकाएक वह सीने को पकडक़र तड़पने लगा। वेल्डर को संदिग्ध हालत में छटपटाते देख आसपास के कामगारों के होश फाख्ते होते ही उन्होंने इसकी जानकारी जिम्मेदार लोगों को दी। ऐसे में जेएसडब्ल्यू के वाहन से आनन-फानन में उसे पतरापाली में जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन जिंदगी और मौत के मध्य जूझ रहे महेश रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, जिंदल हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने भी प्राथमिक परीक्षण में उसे मृत घोषित कर दिया।
जेएसडब्ल्यू में वेल्डर की मौत आखिरकार किन कारणों से हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
यही कारण है कि जिंदल हॉस्पिटल प्रबन्धन द्वारा कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को घटना की सूचना देने पर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए पीएम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है, ताकि महेश यादव की संदिग्ध मौत की सच्चाई सामने आ सके।