रायगढ़

हाथी ने आधी रात को दर्रीडीह में मचाया उत्पात
18-Jul-2025 3:49 PM
हाथी ने  आधी रात  को दर्रीडीह में मचाया उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 जुलाई। धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत स्थित ग्राम दर्रीडीह में बीती रात एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। यह घटना रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब अधिकांश ग्रामीण नींद के आगोश में थे। अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है।

मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि हाथी के आक्रोश का शिकार बने तीन घरों को भारी नुकसान पहुँचा है। घरों की दीवारें धराशायी हो गईं, अनाज और घरेलू सामान चकनाचूर हो गए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, किंतु उनके चेहरों पर अब भी भय और असुरक्षा की छाया साफ झलक रही है।

यह घटना उस दर्दनाक हादसे के महज दो दिन बाद सामने आई है, जब बाकरूमा वन परिक्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। इन लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत और अनिश्चितता का माहौल गहराता जा रहा है।

वर्षा ऋतु के आगमन के साथ जंगलों में पर्याप्त हरियाली एवं जल स्रोत उपलब्ध होने के बावजूद हाथियों का आबादी की ओर रुख करना वन्यजीव प्रबंधन और मानव-प्रकृति संतुलन पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। यह द्वंद, जो अब नरसंहार और विनाश का रूप ले चुका है, थमने का नाम नहीं ले रहा।

वहीं वन विभाग द्वारा हाथियों से बचाव एवं जन जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुनादी, चौकसी दल, और सोलर फेंसिंग जैसे उपाय अपनाए गए हैं, किंतु उनकी प्रभावशीलता पर अब सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों की मानें तो ये उपाय हाथियों के क्रोध के आगे निष्प्रभावी साबित हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट