रायगढ़

फ्लाई ऐश से ढकी सडक़, ग्रामीणों में आक्रोश बिंजकोट-जामपाली मार्ग पर हादसों को न्योता
16-Jul-2025 3:53 PM
फ्लाई ऐश से ढकी सडक़, ग्रामीणों में आक्रोश   बिंजकोट-जामपाली मार्ग पर हादसों  को न्योता

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 जुलाई। ग्राम बिंजकोट-दर्रामुड़ा से जामपाली जाने वाला प्रमुख मार्ग मंगलवार सुबह तक भी फ्लाई ऐश की मोटी परत से ढका रहा। यह राख सोमवार रात करीब 8 बजे सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड से निकली रायगढ़ मोटर की ट्रेलर से गिर गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेलर की कुंडी खुली हुई थी, जिससे रास्ते भर फ्लाई ऐश गिरती रही और सडक़ पर बिखर गई।

यह मार्ग ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी प्रमुख रास्ता है। ऐसे में सडक़ पर फैल चुकी राख दुर्घटना का कारण बन सकती है। ट्रेलर चालक ने भी यह स्वीकार किया कि फ्लाई ऐश रायगढ़ मोटर से लोड की गई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि वेंडर स्तर पर भी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ है।

जब घटना की सूचना कंपनी के फ्लाई ऐश विभाग के अधिकारी प्रमोद को दी गई, तो उन्होंने सफाई का आश्वासन देते हुए कहा हम तुरंत एक्शन लेंगे। लेकिन 12 घंटे बीतने के बावजूद न तो सफाई शुरू हुई और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा। ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के उप-सरपंच कुश पटेल ने भी विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित सफाई की मांग की थी, लेकिन उन्हें भी केवल आश्वासन ही मिला। इससे ग्रामीणों में आक्रोश गहरा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल राख नहीं, बल्कि लापरवाही की राख है जो कंपनी और वेंडर द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी लापरवाही करने वाली गाडिय़ों को ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों पर जवाबदेही तय नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 


अन्य पोस्ट