रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिलेभर में 3 जुलाई को विभिन्न थानों में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। इसी कड़ी में थाना चक्रधरनगर में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कोलाईबहाल की महिला समिति को गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पहले चरण में थाना प्रभारी ने ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटवार प्रशासन और ग्रामीणों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं और उनके माध्यम से अपराधों पर नियंत्रण, विवाद निपटारा और सूचना संप्रेषण जैसे कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है।
इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। पुलिस सहायता हेतु विशेष रूप से कोलाईबहाल की महिला समिति को थाना प्रभारी द्वारा प्रशंसा पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और पूर्ण शराबबंदी के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है।
इसके अतिरिक्त सामाजिक सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए कई अन्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक इग्नासुस केरकेट्टा व संतोष कुमार साहू को कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र आयुष गुप्ता एवं भारती राणा (ग्राम संबलपुरी हायर सेकेंडरी स्कूल) को सम्मानित किया गया।