रायगढ़

बोजिया में विकास कार्यों की रफ्तार तेज, स्ट्रीट लाइट सुधारी, बहा पुल भी बन रहा
12-Jul-2025 7:04 PM
बोजिया में विकास कार्यों की रफ्तार तेज, स्ट्रीट लाइट सुधारी, बहा पुल भी बन रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 जुलाई। ग्राम पंचायत बोजिया में स्थानीय जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में सराहनीय पहल की जा रही है।

ग्राम सरपंच भगतराम राठिया के नेतृत्व में लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को आखिरकार ठीक करवा दिया गया है, जिससे अब कातिकेश्वर मंदिर क्षेत्र सहित आस-पास के रास्ते रात में रोशन होंगे।  इससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को रात्रि में आवाजाही में सुविधा मिलेगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

इसके साथ ही बारिश के कारण बोजिया-कटाईपाली-चितापाली मार्ग पर बहा हुआ पुल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया था। अब ग्राम पंचायत द्वारा इस क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण कार्य को भी प्रारंभ कर दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद तीनों गांवों के बीच आवागमन फिर से सुगम हो सकेगा। गांववासियों ने सरपंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।


अन्य पोस्ट