रायगढ़

बेकाबू बस ने कार व फल ठेले को मारी टक्कर
09-Jul-2025 8:36 PM
बेकाबू बस ने कार व फल ठेले को मारी टक्कर

बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 9 जुलाई। शहर के व्यस्त केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जशपुर जा रही प्रियदर्शी वासुदेव नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक फॉर्च्यूनर कार और फल ठेले से जा टकराई। हादसा बड़ा था, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना करीब सुबह 11 बजे हुई, जब बस जशपुर के लिए सवारियों को लेकर रवाना हो रही थी। मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे सरस् गोयल की दुकान के सामने खड़ी कार  से टकरा गई। इसके बाद वह पास ही खड़े धरमवीर साहू के फल ठेले को रौंदते हुए रुकी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ठेले के सभी फल सडक़ पर बिखर गए। दिन के समय और क्षेत्र की भीड़-भाड़ को देखते हुए यह हादसा और गंभीर हो सकता था। सौभाग्य से घटना के वक्त मौके पर कोई राहगीर नहीं था, जिससे जान-माल की हानि नहीं हुई।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने बस चालक को घेरकर खूब खरी-खोटी सुनाई और तुरंत सिटी कोतवाली में सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ तो शांत हो गई, लेकिन लोग आरोपी चालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट