रायगढ़

ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जुलाई। रायगढ़ जिले के पुसौर के ग्राम बरमुड़ा में खेल मैदान, सामुदायिक भवन और लघु उद्यान की प्रस्तावित जमीन पर निर्मित पानी टंकी वाली सरकारी भूमि के पास जगदम्बा ट्रेलर्स कंपनी के विस्तार के लिए तबादला आवेदन पेश करने से वहां के लोग भडक़ गए हैं। यही वजह है कि जगदम्बा ट्रेलर्स के विस्तार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बरमुड़ा दर्जनों बाशिंदे सोमवार को अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यही नहीं, लोगों ने जनदर्शन में आवेदन देते हुए जगदम्बा ट्रेलर्स कंपनी के तबादला प्रकरण की निरस्ती की पुरजोर मांग भी की है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के नाम प्रेषित हस्ताक्षरित शिकायत पाती में ग्रामीणों ने कहा है कि हम सभी वार्ड क्रमांक 4 (गोरखा, सराईपाली, बरमुड़ा) ग्राम बरमुड़ा के निवासी हैं। न्यायालय तहसीलदार पुसौर के द्वारा गत 6 जुलाई को ईश्तहार उद्घोषणा पेपर प्रकाशन प्रकाशित किया गया है कि शिव अग्रवाल पिता पूनमचंद अग्रवाल निवासी ग्राम जगदम्बा विला कोतरा रोड रायगढ़ के द्वारा आपके समक्ष हमारे ग्राम बरमुड़ा पटवारी हल्का नंबर 25 राजस्व निरीक्षक मंडल रायगढ़ तहसील रायगढ स्थित भूमि खसरा नंबर 194 2 रकबा 3.645 ह. भूमि को तबादला में लेने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। तबादला में ग्राम धनुहारडेरा प. ह. नं. 08 राजस्व निरीक्षक मण्डल नेतनागर तहसील पुसौर स्थित भूमि खसरा नं 1744, 17ध्12 रकबा क्रमश: 0.969, 0.032 हे. भूमि आवेदक के द्वारा दिया जा रहा है। बरमुड़ा के ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हमारे ग्राम बरमुड़ा प.ह.न. 25 राजस्व निरीक्षक मंडल रायगढ़ तहसील रायगढ़ स्थित भूमि खसरा नं. 194 2 रकबा 3.645हे. भूमि में हमारे द्वारा वार्ड के विकास हेतु बच्चों के लिए खेल मैदान, सामुदायिक भवन, लघु उद्यान बनाना प्रस्तावित है। इसी सरकारी जमीन पर नगर निगम रायगढ़ द्वारा अमृत मिशन निर्माण किया गया है, जिसका पानी हम सभी वार्डवासी उपयोग कर रहे हैं। आवेदक के द्वारा अपनी निजी हित को देखते हुए इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है।
सरकारी भूमि से कुछ ही मीटर दूर आवेदक का कंपनी जगदम्बा ट्रेलर्स के नाम से है। कंपनी के विस्तार हेतु आवेदक के द्वारा तबादला हेतु आवेदन पेश किया गया है। तबादला होने में हम सभी ग्रामवासियों को आपत्ति है। हम हमारे ग्राम बरमुड़ा प.ह.नं. 25 राजस्व निरीभक मंडल रायगढ़ तहसील रायगढ़ स्थित भूमि खसरा नं. 194 2 रकबा 3.645 हे. भूमि के बदले नहीं चाहते हैं। इसी खसरा नंबर में डीपापारा बरमुड़ा बस्ती बसा है। शनि मंदिर, कबीर मंदिर बना है। ऐसे में तबादला प्रकरण को निरस्त करने की कार्रवाई करें।
जनदर्शन में जिलाधीश को आवेदन देने वालों में ग्राम बरमुड़ा के वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद विष्णुचरण पटेल, कोटवार उत्तरा दास, दिगंबर पटेल, वेदराम सिदार, अमर सिंह, दिलीप दास, गंगाराम सिदार, आशीष पटेल, प्रेमशंकर पटेल, भावेश पटेल, चंद्रभूषण पटेल, योगेंद्र पटेल, खुशीराम पटेल, मोहित राम प्रमुख रूप से शामिल हैं।