रायगढ़

कोड़ातराई बना जिले का पहला सीसीटीवी लैस गांव
08-Jul-2025 7:58 PM
कोड़ातराई बना जिले का पहला सीसीटीवी लैस गांव

  12 कैमरों से शुरू हुई निगरानी, सुरक्षा में मिलेगी मदद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 जुलाई।  कोड़ातराई गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू की गई है। यह जिले का पहला ऐसा गांव है, जो सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इससे चोरी, अपराध और सडक़ हादसों पर अंकुश लगेगा। रायगढ़ पुलिस भी सीसीटीवी जागरूकता अभियान चला रही है।

जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित कोड़ातराई गांव रायगढ़ जिले का पहला गांव बन गया है, जो पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस है। शुरुआती चरण में गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाने की योजना है। इन कैमरों के जरिए गांव की मुख्य सडक़ों, चौराहों और सुनसान गलियों की सतत निगरानी की जा रही है।

गांव की विशेषता और चुनौतियां

कोड़ातराई गांव, जिसकी आबादी लगभग 5,000 है। यह नेशनल हाइवे से सटा हुआ है। यहां पटेलपाली, जकेला, लिंजीर, सुर्री, झारमुड़ा, तडोला, बेलपाली, लोहरसिंह, जामपाली, तेतला, बिजना, कुंजे डबरी जैसे आसपास के गांवों के लोग खरीददारी और अन्य कार्यों के लिए रोजाना आते-जाते हैं। हाइवे पर 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन रहता है, जिसके कारण सडक़ हादसे आम हैं। कई बार हादसों के बाद वाहन चालक फरार हो जाते हैं और वाहन का नंबर न मिलने से पीडि़त परिवार को मुआवजा नहीं मिल पाता।

सीसीटीवी से निगरानी और त्वरित कार्रवाई

गांव की मुख्य सडक़, चौराहों और सुनसान गलियों में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। ग्राम पंचायत भवन में डीवीआर सिस्टम के माध्यम से इन कैमरों से निगरानी की जा रही है। किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इन कैमरों से न केवल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा, बल्कि अपराधियों की पहचान और सडक़ हादसों में फरार वाहन चालकों को पकडऩे में भी मदद मिलेगी।

सरपंच का बयान

गांव के सरपंच मृत्युंजय सिंह ठाकुर ने बताया, कोड़ातराई ऐसा गांव है, जहां 20-25 आसपास के गांवों के लोग रोजाना आते-जाते हैं। सुरक्षा के लिए अभी 12 कैमरे लगाए गए हैं और भविष्य में और कैमरे लगाए जाएंगे। इनसे न केवल गांव, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी सुरक्षा मिलेगी। गांव के विकास के लिए और भी कई कार्य किए जाने हैं।

रायगढ़ पुलिस का सीसीटीवी जागरूकता अभियान

रायगढ़ पुलिस ने जुलाई माह में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी जागरूकता अभियान शुरू किया है। पहले चरण में सात कैमरे लगाए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत व्यापारियों और नागरिकों को अपने घरों व प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और कम-से-कम एक कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग पर रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट