रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जुलाई। अग्रवाल समाज रायगढ़ की समस्त संस्थाओं एवं पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा चक्रधर नगर स्थित पुलिस कंट्रोल कक्ष में उपस्थित रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, सिटी कोतवाली प्रभारी सुखनंदन पटेल तथा चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला का पंरपरागत रूप से पुष्प गुच्छ, शाल, अग्रसेन पटका इत्यादि से भावभीना स्वागत, अभिनंदन कर साधुवाद ज्ञापित किया गया।
आयोजन के मुख्य सुत्रधार अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ एवं संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों सोनिया नगर रायगढ़ में अग्रवाल समाज रायगढ़ के प्रमुख सदस्य अनूप अग्रवाल के मकान में करीब 44 लाख की चोरी का रायगढ़ पुलिस की पूरी टीम द्वारा चोरी की घटना का पूरी तरह से पर्दाफास करते हुए न केवल अपराधियों को चिन्हित कर लिया है, बल्कि चोरी हुई अधिकांश बहूमूल्य सामग्री को भी बरामद कर लिया है। रायगढ़ पुलिस की कार्यशैली एवं तत्परता से प्रभावित होकर स्वागत, अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सदस्यों के परिचय सत्र के उपरांत चोरी की घटना के शिकार हुए अनूप अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्यामा अग्रवाल ने भी भावुक होकर रायगढ़ पुलिस प्रशासन का विशेष आभार जताते हुए अपने तरफ से स्वेच्छा से 51 हजार रूपये की नगद राशि बतौर इनाम देने की घोषणा की, जिसे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के सुझाव को मानते हुए उक्त राशि से रायगढ़ के किसी महत्वपूर्ण चैक में सीसी टीवी कैमरा स्थापित करने हेतु अपनी सहमती दी जिसका उपस्थित सदन ने तालियां बजाकर अपना समर्थन दिया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट ने करते हुए पुलिस विभाग रायगढ़ को आश्वस्त किया की रायगढ़ का समग्र अग्रवाल समाज पुलिस विभाग की प्रत्येक मुहिम में हमेशा साथ रहेगा।