रायगढ़

भारी बारिश से रायगढ़ में बरपा कहर
04-Jul-2025 3:57 PM
भारी बारिश से रायगढ़ में बरपा कहर

कई कॉलोनियों में जल भराव से जन जीवन अस्त-व्यस्त्र

कहीं दीवार तोडक़र तो कहीं मकान तोडक़र की निकासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़ , 4 जुलाई। रायगढ़ जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। देर रात से हो रही बरसात के कारण शहर के कई वार्डों में पानी ही पानी हो गया है और कुछ कॉलोनियों में तो घरों के भीतर दो से तीन फुट तक पानी घुसने से वहां के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के मोदी नगर, गुजराती पारा, रामनिवास टाकीज रोड़, के अलावा रामभांठा, बेलादुला, विनोबानगर, में सडक़ों के साथ-साथ घरों के भीतर पानी ही पानी देखने को मिला। निगम ने बरसा के पहले सफाई का दावा किया था लेकिन सावन के पहले ही बरसात ने उनके इंतजामों की पोल खोल दी।

रायगढ़ शहर के मोदी नगर कॉलोनी में घरों से बाहर निकलने वाली सडक़ के साथ-साथ घरों के भीतर दो से तीन फीट तक घुस गया है। देर रात से हो रही इस बारिश का यह असर पड़ा कि यहां के तीन सौ से अधिक घरों में सुबह से ही रहवासी सभी कामकाज छोडक़र इस आफत जूझ रहे हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना था कि सुबह कुछ वक्त पानी रूका था तब बच्चों को स्कूल भेजे थे पर अधिकांश बच्चे इसके कारण घरों से ही नही निकले वे बताते है। कि घुटनों तक पानी भरने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो गई है और करीब 3 सौ घर इस नीचे माले में पानी घुस गया है।

इस कॉलोनी की महिला भी बताती है कि स्थिति इतनी खराब है शारीरिक और मानसिक रूप दोनों से जूझ रहे हैं। घर के भीतर घुसे पानी को निकालने के लिये इतनी परेशानी हो रही है कि वे दो बाल्टी पानी निकालते हैं तो चार बाल्टी पानी अंदर घुस जा रहा है। उनके मां और अन्य रिश्तेदार बाहर गए है घर में दो लोग है जो सुबह से सफाई में जुटे हैं। उन्हें काफी तनाव हो गया था जब बारिश का पानी घर में घुसा था। सामान का भी काफी नुकसान हुआ है।

 

सौ लोगों की टीम कर रही मानिटरिंग -उपायुक्त 

भारी बारिश के चलते शहर में हुए जल भराव के मामले में निगम के उपायुक्त का अपना ही दावा था। उनका कहना था कि बारिश से पहले ही शहर के सभी वार्डों में नालियों के साथ-साथ नालों की सफाई कर दी गई थी और आज पानी के कारण कुछेक मोहल्ले में परेशानी हुई है लेकिन निगम की टीम ने इस पर काबू पा लिया है। उपायुक्त यह भी बताते हैं कि इससे निपटने के लिये हर वार्ड के लिये सौ लोगों की टीम बनाई गई है जो सूचना मिलते ही काम कर रही है।


अन्य पोस्ट