रायगढ़

रायगढ़, 1 जुलाई। तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसडोल गांव के पास राटरोट रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ हालत में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान शिवनारायण सारथी (उम्र 30 वर्ष), निवासी बरलिया के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक शिवनारायण सारथी आज सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकला था। वह एनटीपीसी रेलवे में पेट्रोलिंग मैन के पद पर कार्यरत था। जब वह ड्यूटी पर गया तो कुछ घंटे बाद राटरोट के समीप रेलवे ट्रैक किनारे उसका शव खून से सना हुआ मिला। मृतक के गले मे चोट के निशान पाए गए है। मौके पर पहुंची तमनार पुलिस ने शव के आसपास से एक हैमर, पाना और मृतक का हेयर बैंड बरामद किया है, जिससे यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस और परिजन मौके पर मौजूद हैं तथा एफएसएल टीम को भी सूचना दी गई है।
फिलहाल पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और मौत के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या और हादसे के बीच उलझा हुआ लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।