रायगढ़

दो गाडिय़ों में भिड़ंत, तीन गाडिय़ों में लगी आग, चालक गंभीर
28-Jun-2025 9:20 PM
दो गाडिय़ों में भिड़ंत, तीन गाडिय़ों में लगी आग, चालक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जून। तेज रफ्तार दो वाहन आपस में टकराने से दोनों गाडिय़ों में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक अन्य वाहन भी चपेट आया। घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना देर रात रायगढ़ खरसिया बिलासपुर हाईवे पर हुई।

पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर विफल रहे। इस हादसे में दोनों गाडिय़ां जलकर राख हो गई। तीसरी गाड़ी को भी बड़ा नुकसान हुआ है। आग के चलते दोनों वाहन चालक घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा कि आयरन लोडेड वाहन होने से गाडिय़ों में आग लगी है। देर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के कारण दो वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। एक वाहन को जलने से बचा लिया गया।


अन्य पोस्ट