रायगढ़

रेप के आरोपी गिरफ्तार रिमांड पर भेजा जेल
10-Jun-2025 3:16 PM
रेप के आरोपी गिरफ्तार  रिमांड पर भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 जून। कापू थाना क्षेत्र में एक किशोर बालिका से जबरन रेप करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी एवं अपराध में सहयोगी रहे विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की शिकायत पीडि़ता ने 6 जून को थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें उसने चार साल पुराने संबंधों के बीच उत्पन्न विवाद और हालिया घटना की जानकारी दी।

पीडि़ता ने बताया कि संदीप तिर्की से उसकी जान-पहचान वर्ष 2021 से थी और दोनों के बीच बातचीत होती थी। इसी दौरान दिसंबर 2021 में क्रिसमस की रात आरोपी संदीप ने उसे घर से बाहर बुलाकर खेत में ले जाकर जबरदस्ती की थी, जिसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ते चले गए। पीडि़ता ने संदीप से बात करना बंद कर दिया था, इसी बीच एक अन्य लडक़े (विधि से संघर्षरत बालक) से बालिका का संपर्क हुआ।

शिकायत के अनुसार, 6 जून की रात विधि से संघर्षरत बालक ने पीडि़ता को फोन कर मोबाइल चार्जर लौटाने के बहाने से बुलाया। जब पीडि़ता बाहर आई, तो वहां संदीप छिपा मिला। दोनों लडक़ों ने मोटरसाइकिल से पीडि़ता को जबरन जंगल की ओर ले गए। वहां संदीप ने साथ रहने का दबाव बनाया और पीडि़ता के साथ जबरदस्ती की। बालिका के आवेदन पर थाना कापू  धारा 137(2),65(1), 3(5) बीएनएस, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कापू थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप तिर्की 20 साल पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार  कर उसे रिमांड पर भेजा गया है। मामले में विधि के साथ संघर्षरत बालक की सहयोगी भूमिका पर हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट