रायगढ़

ग्रामीणों के समस्याओं का कब होगा समाधान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जून। सारंगढ़ के गुड़ेली में कम वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की कम वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर, फ्रिज जैसे उपकरण ठीक से काम नहीं करते हैं। ग्रामीण अक्सर अंधेरे में रहने को मजबूर होते नजर आ रहे है। और गर्मी के मौसम में उन्हें और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा वहीं गुड़ेली में दर्जनों क्रशरों को पर्याप्त वोल्टेज परोसा जा रहा है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रशरों में जितना पावर का परमिशन से विद्युत सप्लाई दिया गया है उससे अधिक खपत लेने वाला मशीन लगाया गया है। और यह विद्युत विभाग की सांठगांठ से संपन्न हो रहा है।
आस पास के गांव में बिजली की गंभीर समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। गर्मी के मौसम में यहां बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। लो वोल्टेज की वजह से पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम नहीं कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांवों में बिजली की सप्लाई सामान्य है। लेकिन उनके गांव में या तो बिजली रहती नहीं है, या फिर इतनी कम वोल्टेज रहती है कि बल्ब भी धीमी रोशनी देते हैं।