रायगढ़

कारोबारी का 9 लाख लेकर फरार, कर्मियों पर एफआईआर
18-May-2025 9:50 PM
कारोबारी का 9 लाख लेकर फरार, कर्मियों पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 मई।  चावल कनकी के व्यवसायी को उसके ही दो स्टाफ ने 9 लाख रूपये का चुना लगाकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है, उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्याम अग्रवाल ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह चावल कनकी का दलाली एवं ट्रेडिंग का काम करता है। उक्त कार्य में ट्रांस्पोर्टिग तथा पेमेंट लेन-देन के लिये आशीष गोयल व कबीर सोलंकी को रखा है। प्रार्थी ने बताया कि 13 मई की दोपहर 3 बजे आशीष गोयल को नवल अग्रवाल के घर सरला विला चक्रधरनगर से 9 लाख रूपये पेमेंट लेने के लिये मोटर सायकल में भेजा था। जहाँ से वह नगदी रकम प्राप्त कर खरसिया जाने के लिए रवाना हुए। लेकिन शाम साढ़े 7 बजे तक खरसिया नहीं पहुंचे।

प्राथी ने बताया की अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया दोनों ने मिलकर नवल अग्रवाल प्राप्त रकम 9 लाख को गबन कर फरार हो गए हैं। बहरहाल प्रार्थी की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 316(4),3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जानकारी में ले लिया है।


अन्य पोस्ट