रायगढ़

44 मवेशियों को तस्करों से कराया मुक्त , दो गिरफ्तार
06-May-2025 4:21 PM
44 मवेशियों को तस्करों से कराया मुक्त , दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 मई। लैलूंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 44  मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रभारी थाना लैलूंगा के नेतृत्व में यह कार्रवाई 4 मई को की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जंगल के रास्ते मवेशियों को क्रूरतापूर्वक हांकते-पीटते ओडिशा के बूचडख़ाने की ओर पैदल ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मडियाकछार मार्ग के समीप जंगल में घेराबंदी की, जहां दो युवक बड़ी संख्या में मवेशियों को बेरहमी से हांकते हुए मिले।

 

 पूछताछ  में उन्होंने अपने नाम दिनेश राम सिदार और ओमप्रकाश सिदार निवासी सिंगीबहार, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) बताए। दोनों आरोपियों ने मवेशियों को भूखे-प्यासे व मारते-पीटते ओडिशा के बूचडख़ाने ले जाने की बात कबूल की, लेकिन मवेशियों की खरीद-बिक्री संबंधी कोई वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सके।

44 नग मवेशियों की अनुमानित कीमत लगभग 4.40 लाख रुपये है। तस्करों के अमानवीय कृत्य को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं 6, 10, 11, 12 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।


अन्य पोस्ट