रायगढ़

17 लाख की ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार
04-May-2025 7:51 PM
17 लाख की ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मई। धरमजयगढ़ पुलिस ने खलबोरा की महिलाओं से करीब 17 लाख रुपये की ठगी कर फरार आरोपी को पत्थलगांव स्थित उसके ससुराल पालीडीह में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

मामला वर्ष 2021-22 का है, जब आरोपी धनसिंह अगरिया ने गांव की महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर फार्म भरवाया और प्रार्थिया सरस्वती यादव समेत अन्य महिलाओं के नाम पर 30-30 हजार रुपये के लोन स्वीकृत कराए। लोन की राशि 60 हजार रुपये में से उसने मात्र 10 हजार रुपये लौटाए और शेष रकम स्वयं रख ली। आरोपी ने शुरुआत में कुछ माह तक प्रति किश्त 1840 रुपये जमा किया, लेकिन जनवरी 2022 से किश्त भरना बंद कर गांव से फरार हो गया।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने केवल सरस्वती यादव ही नहीं, बल्कि गांव की अन्य 23 महिलाओं के नाम पर भी इसी तरह फर्जीवाड़ा कर कुल 17 लाख 16 हजार रुपये की ठगी की। 26 मार्च 2022 को शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। लगातार फरारी के चलते वर्ष 2022 में आरोपी के विरुद्ध धारा 299 जाफौ के तहत चालान पेश किया गया था।

थाना धरमजयगढ़ प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाए थे। हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी अपने ससुराल पालीडीह में छिपा है, धरमजयगढ़ पुलिस टीम ने पत्थलगांव पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

आरोपी धनसिंह अगरिया ग्राम खलबोरा, थाना धरमजयगढ़ को पुलिस ने 3 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट